महागामा में गृहरक्षकों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को दी बधाई
गृहरक्षकों को रक्षाबंधन का उपहार सुप्रीम कोर्ट ने दिया : अनुज
मुख्यमंत्री द्वारा होमगार्ड को प्रतिदिन बढ़े हुए मानदेय की घोषणा किये जाने से गृहरक्षकों में खुशी है. मंगलवार को महागामा में गृहरक्षकों के बीच होमगार्ड नेताओं ने गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की. होमगार्ड नेता मनोज कुशवाहा व अनुज यादव ने बताया कि गृहरक्षकों को रक्षाबंधन का उपहार सुप्रीम कोर्ट ने दिया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अब सरकार ने भी मान लिया है. इस बाबत 10 अगस्त को सरकार ने बढ़े हुए दर से मानदेय देने की घोषणा की है. राजमहल परियोजना महागामा 20 सीटर में गुलाल लगाकर गृहरक्षकों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी. उक्त कार्यक्रम में प्रदेश संरक्षक सह जिला अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा, दिवाकर कुमार मंडल, कैलाश यादव, उमर अंसारी, नंद किशोर झा, कालेश्वर मिर्घा, इम्तियाज आलम, गणेश साह, गणेश पंडित, रुपेश कुमार, मतिकांत झा, बेचन मंझी, महेश मरीक, रविकांत ओझा, योगेंद्र यादव, पावन यादव, काला कुमारी, पिंकी कुमारी, अनिता मूर्मू, बिना कुमारी, प्रीति कुमारी, संजू सेलिना हांसदा, सुनीता मरांडी, सीजन देवी, पूजा कुमारी, संचरिया कुमारी, सुनीता टूडू आदि दर्जनों महिला व पुरुष गृह रक्षकों ने खुशियां मनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है