19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड से ठिठुर रहे हैं स्कूली बच्चे, सरकारी स्वेटर नदारद

कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता है स्वेटर व अन्य पोशाक

गोड्डा जिले में स्कूली बच्चों का ठंड से बुरा हाल है. जिले में ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में सरकारी स्कूल कक्षा 01 से कक्षा 8 तक के बच्चों को सरकार द्वारा सरकारी स्वेटर सहित अन्य पोशाक मुहैया कराया जाता है. परंतु जिले भर में अब तक सरकारी स्कूलों के बच्चों को सरकारी पोशाक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. बच्चे ठंड से ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे हैं. ऐसे में जिले के पदाधिकारी बच्चों को उनके हाल पर छोड़ चुके हैं या फिर किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं. यह हाल किसी एक प्रखंड का नही है, बल्कि कमोबेश पूरे जिले का है. जिले के हजारों स्कूल के हजारो बच्चों को सरकारी स्वेटर का इंतजार है. ऐसे में बच्चें पुराने स्वेटर को पहनकर स्कूल जा रहे हैं. जिले के शिक्षा विभाग का यह हाल है कि अभी स्कूलों से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जा रही है. कई बच्चों का अकाउंट तक क्लियर नही है. यह हाल तब है,. जब नवंबर का महीना बीत चुका है और अब दिसंबर की एंट्री होगी. कभी-कभी तो ऐसा होता है कि कुछ प्रखंड के स्कूलों में साल के अप्रैल व मई महीने में स्वेटर आदि प्रदान किया जाता है. तब तक बच्चे ठंड से जैसे-तैसे गुजारा करते हैं. वहीं ठंड का प्रकोप पड़ते ही स्वेटर का वितरण स्कूलों में कर दिया जाना चाहिये था. परंतु वितरण में सरकारी कोताही बरती जा रही है. हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो जिला स्तर से पैसा प्रखंडों को आवंटित कर दिया गया है. लेकिन प्रखंड स्तर पर बीआरसी से पैसों को स्कूलों में आवंटित नहीं किया गया है.

गोड्डा के बीपीओ सुधीर हांसदा बोले

स्कूलो से रिपोर्ट मंगाया जा रहा हैं. चुनाव में प्रखंड बीआरसी के अकाउंटेंट आदि लगे थे. कक्षा 01 से 02 तक एसएमसी के द्वारा स्वेटर खरीद कर देना हैं. बाकी 03 से लेकर 08 तक डीबीटी के माध्यम से राशि खातो में भेजी जानी हैं. एक दो दिन के अंदर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें