अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

गोड्डा के कारगिल चौक पर मनाया जश्न

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:58 PM

गोड्डा. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 156 दिनों के बाद अदालत से जमानत दी गयी है, उनके जमानत पर गोड्डा के आप पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त कर कारगिल चौक पर जुलूस निकालते हुए मिठाई बांटी. इस दौरान विधानसभा संयोजक हेमकांत ठाकुर ने हर्ष व्यक्त कर कहा कि सत्य की जीत व झूठ का मुंह काला हुआ है. आनेवाले समय में विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी का झारखंड व अन्य राज्य के विधानसभा में बेहतर प्रदर्शन होगा. इसको लेकर पार्टी की ओर से पूरी तैयारी की गयी है. कार्यकर्ताओं में उत्साह बरकरार है. खासकर युवा व दूसरे दल के कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर आप पर विश्वास भरोसा जताया है. जिला प्रभारी सर्वजीत झा ने केंद्र सरकार पर प्रहार कर कहा कि सोची-समझी रणनीति के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री पर आराेप लगाकर जेल में बंद करवा दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया है. मौके पर सुदेंधु शेखर झा, प्रीतेश कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनमोल कुमार झा, मो इकबाल, पंकज झा, राजेंद्र झा, अब्दुल जब्बार, अंबोद कुमार ठाकुर, मो हुसैन, मो जियाउल हक, सिंटू कुमार ठाकुर, अजीत प्रियदर्शी, सलीम उद्दीन, गाेविंद गुप्ता, भुवनेश्वर प्रसाद साह, सरफराज अहमद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version