महागामा खैराटीकर में 21 फरवरी से होगा इज्तिमा, तैयारियां जोरों पर
तैयारी का जायजा लेते हुए.
महागामा प्रखंड क्षेत्र के सारथु के खैराटीकर गांव में तीन दिवसीय अजीमुश्शान इज्तिमा का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरशोर से चल रही है. आयोजक कमेटी के लोगों ने बताया कि यह इज्तिमा तीन दिन यानी 21 और 23 फरवरी तक चलेगा. इज्तिमा में बिहार एवं झारखंड समेत कई जिले के लोग शामिल होंगे. झारखंड समेत बिहार के अन्य जिले के लोगों के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी इज्तिमा में शामिल होने जमात के साथ आएंगे. इज्तिमा में बड़े-बड़े ओलमाये एकराम भी शिरकत करेंगे, जिसके रहने के लिए घर बनाने, शौचालय बनाने, पानी-पीने एवं वजुखाना का काम जोर-शोर से चल रहा है. बताया जा रहा है कि इस इज्तिमा में लाखों लोग शामिल होंगे. इज्तिमा को सफल बनाने में बड़ी हनवारा आसपास गांव, हनवारा, कोयला, अंजाना, बिशनपुर, मलियाचक, गढ़ी, खैरया, परसा, सारथु सहित महागामा अनुमंडल के अन्य गांव के लोग लगे तैयारी कर रहे है. लगभग एक सौ एकड़ में तैयारी को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के सैकड़ों लोग लगातार लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है