23 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना देंगे माध्यमिक शिक्षक
शिक्षकों से राज्य संघ के निर्णय का पालन करने की अपील
झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आहूत राज्य पार्षद की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने राज्य भर के माध्यमिक शिक्षकों (अल्पसंख्यक सहित) से 23 अगस्त को राजभवन के समक्ष धरना देने की जानकारी दी है. शिक्षकों ने राज्य में माध्यमिक शिक्षकों के लंबित मामलों, जायज मांगों के क्रियान्वयन और समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराये जाने के लिये धरना देने का मन बनाया है. संघ की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर सरकार और विभाग राज्य भर के माध्यमिक शिक्षकों (अल्पसंख्यक सहित) की लंबित मामलों व जायज मांगों पर सार्थक पहल नहीं की जाती है तो इसी माह की 23 तारीख को राजभवन के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस बाबत झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ की ईकाई द्वारा शिक्षकों से राज्य संघ के निर्णय का पालन करने की अपील की है. जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष शम्स परवेज व सचिव आशुतोष कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से दृढ़ हैं. बताया कि मांगों को लेकर 10 अगस्त को शिक्षक काला बिल्ला लगायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है