25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा के गोढ़ी स्थित शराब दुकान से 36.46 लाख की राशि का दुकान संचालक ने लगाया चूना

राशि लेकर हुआ चंपत, ऑडिट में टीम ने पकड़ी गड़बड़ी, दर्ज हुआ गबन का मामला

सरकारी दुकान के संचालन में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है. एक तो पहले से ही जिले के शराब दुकानों में तय एमआरपी से ज्यादा पैसा वसूल करने का मामला हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. इसके बाद अब शराब दुकान का देखरेख कर रहे संचालक व विभाग के अधिकारी के लिए नयी परेशानी खड़ी हो गयी है. वह इसलिए कि गोढ़ी स्थित शराब दुकान से एक संचालक द्वारा भारी भरकम राशि 36.46 लाख रुपये का गबन कर लिया है. यह गबन कई किस्तों में की गयी है. इस बाबत जिला उत्पाद निरीक्षक के निर्देश पर स्थानीय नगर थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है. प्राथमिकी जिला स्तर पर देखरेख कर रहे लवलेश सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी है. सरकारी शराब की दुकानों में अब तक की यह सबसे बड़ी गड़बड़ी है. इसके पहले इस प्रकार का मामला देखने को नहीं मिला था. नगर थाना में गबन के मामले में केस दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ भी कर दिया है. मामले का कसूरवार अजीत मंडल को ठहराया गया है. मामला दर्ज होने के पहले से ही संचालक अजीत कुमार मंडल फरार है और स्वीच ऑफ है, जिसका उल्लेख जिला स्तर पर सरकारी दुकानों की देखरेख में लगे संचालक द्वारा अपने प्राथमिकी में किया गया है.

दुकानों की ऑडिट में पकड़ी गयी है गड़बड़ी

इस गड़बड़ी का खुलासा तब हुआ, जब जिले के शराब दुकानों का ऑडिट किया गया. तब जाकर पुरे मामले का पर्दाफाश हो सका. मामले का खुलासा होने के बाद जेएसबीएल कंपनी के संचालकों के हाथ-पैर फूलने लगे. साथ ही विभागीय अधिकारियों ने भी माथे पर हाथ रख लिया. भारी भरकम राशि के गबन के बाद विभागीय अधिकारियों ने तेजी से मामले को लेकर वरीय अधिकारी को लिखते हुए संचालक को गबन के मामले में केस दर्ज करने का आदेश दे दिया. इसके आलोक में नगर थाना में केस दर्ज किया गया.

कई स्तरों पर हुई है राशि की गड़बड़ी

जानकारी के अनुसार कई स्तर पर राशि की गड़बड़ी हुई. इसमें विभाग को भनक तक नहीं लग सकी. प्रथम दृष्टतया कसूरवार संचालक अजीत कुमार मंडल द्वारा गोढ़ी दुकान का संचालन करता था. इसके द्वारा राशि ऑनलाइन और कैश लिया जाता था. कैश लेने वाले राशि की रोजाना इंट्री हो जाती थी. लेकिन ऑनलाइन रुपये लेने के मामले में गड़बड़ी हुआ है. इसमें राशि की उगाही कुछ की गयी तथा जमा कुछ और दिखाया गया. जब जांच हुआ तो कंपनी के संचालक के जमीन के नीचे से पैर खिसक गये. जानकारी के अनुसार पॉश मशीन से ज्यादातर पैसे के हिसाब में गडबडी हुई है. विभागीय स्तर पर ज्यादातर प्रति दुकान का कलैक्शन देखा जाता था. इस स्तर पर कभी मॉनिटरिंग नहीं की गयी, जिसका खामियाजा कंपनी को भुगतना पड़ा. संचालक उक्त राशि को लेकर चंपत हो गया है.

अभी और दुकान के संचालन में पकड़ी जा सकती है वित्तीय अनियमितता

जानकारी के अनुसार अभी और भी दुकानों के संचालन में वित्तीय अनियमितता पकड़ी गयी है. परत दर परत इन मामलों का खुलासा किया जा रहा है. हालांकि कई जगह कम गड़बड़ी हुई है. ऐसे में विभागीय स्तर पर जमा कराये जाने का टाइम दिया गया है. नहीं होने पर उन दुकानों के संचालकों के ऊपर भी प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.

तय एमआरपी से अधिक रेट वसूलने में ही लगे रहते हैं स्टाफ

जिले में जितने भी शराब दुकान हैं, सभी जगह पर तय रेट से अधिक कीमत पर शराब व बियर की कीमतें वसूल की जाती है. पूरे दिन एक दुकान में लाखों की वसूली केवल एमआरपी से ज्यादा रुपये लेने से हो जाती है. जाहिर है कि इस राशि की बंदरबांट होती होगी. मामला हमेशा आता रहता है. इस अवैध से पूरा सिस्टम लगा रहता है. पूरे मामले में सबों की संलिप्तता रहती है. ऐसे में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं रहता है. किसी भी शराब दुकान के आगे शराब की कीमतों का चार्ट नहीं लगाया जाता है. हां अधिक रेट वसूल करने की जिम्मेवारी जरूरी सौंप दी जाती है. इसमें पूरा सिस्टम धृतराष्ट्र बन जाता है. अब जब बड़े स्तर पर राशि की गड़बड़ी हुई है, तो सबों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं.

‘जहां वित्तीय गड़बड़ी हुई है, वहां जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. अन्य दुकानों की भी जांच की जा रही है. जहां भी कमियां पायी जाएगी, वहां केस अंकित किया जाएगा. सभी दुकानों का ऑडिट किया जा रहा है.

-नीलेश सिन्हा, सब इंस्पेक्टर, आबकारी विभाग, गोड्डा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें