राजमहल कोल परियोजना में सुरक्षा को लेकर मुख्य कार्यालय से पदाधिकारी ने पहुंच कर जायजा लिया. दो दिवसीय दौरे पर आये इसीएल के तकनीकी निदेशक निलाद्री राय ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान परियोजना के बंसडीहा खनन क्षेत्र, तालझारी खनन क्षेत्र बीएलएस साइट व हुर्रासी कोयला खनन क्षेत्र का बारकी से निरीक्षण किया. राजमहल कोल परियोजना इसीएल क्षेत्र की सबसे बड़ी परियोजना है. परियोजना के कोयला उत्पादन पर इसीएल आश्रित रहता है. वर्तमान वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना है. सुरक्षा को ध्यान में रखकर कोयला का उत्पादन एवं डिस्पैच का कार्य करें. जीरो दुर्घटना का लक्ष्य बनाकर कोयला खनन का कार्य करें, ताकि दुर्घटना की संभावना कम हो पाये. श्री राय ने निर्माणाधीन सीएचपी का निरीक्षण किया एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण करने का भी निर्देश दिया.
ऊर्जानगर में पदाधिकारियों के साथ की बैठक
ऊर्जानगर के सुरभि क्लब में परियोजना के पदाधिकारी एवं प्राइवेट कंपनी के पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. कोयला उत्पादन एवं डिस्पैच की जानकारी ली. कहा कि रैयत से मधुर संबंध बनाकर खनन का कार्य करें. परियोजना के विस्तार पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने पुनर्वास स्थल पर सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश पदाधिकारी को दिया, ताकि पुनर्वास करने वाले रैयत को किसी भी तरह का परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. बैठक के दौरान परियोजना के महाप्रबंधक प्रभारी एएन नायक ने गुलदस्ता देकर तकनीकी निदेशक को सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है