15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात दिवसीय डांस व मॉडलिंग वर्कशॉप शुरू, प्रशिक्षण ले रहे बच्चे

विभिन्न मुद्राओं में प्रशिक्षुओं को दी गयी तकनीकी जानकारी

गोड्डा के स्थानीय गोढ़ी विवाह भवन में डी डांस क्लासेस की ओर से सात दिवसीय डांस व मॉडलिंग वर्कशॉप का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. डांस व मॉडलिंग वर्कशॉप का उदघाटन नगर परिषद की निवर्तमान उपाध्यक्ष वेणु चौबे, खेल व संगीत से जुड़े मनीष कुमार सिंह उर्फ पांडू, समाजसेवी अमरेंद्र सिंह, प्रशिक्षक मांडल रोशनी व पूजा, डांस कोरियोग्राफर सुकु कुमार व आकाश कुमार, आयोजक रौशन कुमार, आदित्य राणा सिंह, शौर्य आनंद ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. कार्यक्रम के अंत में कला व संस्कृति से जुड़े सुरजीत झा ने अपनी बातों को रखा.

युवा डांस के साथ सिखा रहे मॉडलिंग : चौबे

इस दौरान अपने संबाेधन में श्रीमती चौबे ने कहा कि गोड्डा के लिए कुछ नयी चीजें हो रही है. यहां के युवा डांस के साथ मॉडलिंग सिखाने का काम भी कर रहे हैं, जिसमें रोशनी व पूजा का सराहनीय योगदान है, जो पटना से स्वयं सीख कर आयी हैं. इस दौरान मनीष सिंह ने कहा कि बच्चों को डांस व मॉडलिंग को लेकर प्रशिक्षित किया जाना गोड्डा जैसे शहर के लिए बड़ी बात है. कार्यक्रम का आरंभ शिव भजन गीत के साथ हुआ. इस दौरान जामताड़ा से पहुंचे कोरियोग्राफर सुकु कुमार ने विभिन्न मुद्राओं में तकनीकी जानकारी प्रशिक्षुओं को दिया. रोशनी ने भी मॉडलिंग की जानकारी देते हुए सामान्य जानकारी दी. इस दौरान 60 बच्चों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, जिसमें सौरभ कुूमार, सौरभ डे, सोयांशु ,अर्थव, लव कुमार व कुश कुमार, आंशु, रिया, खुशी, तुषार, सूचित, तनुजा, रूही, ईशा, बबली, खनन कुमारी आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें