संताल परगना में तेली समाज का वोट ही निर्णायक : अरुण
प्रधानमंत्री के कार्य से आकृष्ट होकर ही भाजपा को वोट देता है तेली समाज
जिलेभर के तेली समाज के सदस्यों की अहम बैठक लोहिया नगर मुहल्ले में आहूत की गयी. जाति के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार साह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रधानमंत्री के कार्य से आकृष्ट होकर तेली समाज भारतीय जनता पार्टी को एकमुश्त चुनाव के समय वोट देने का कार्य करती है. किसी भी विधानसभा में वैश्य और तेली समाज की आबादी कम नहीं है. मुस्लिम के बाद सबसे ज्यादा तेली समाज के ही लोग ही हैं. गोड्डा व पूरे संताल परगना में तेली समाज का वोट ही निर्णायक साबित होता है. तेली समाज राजनीतिक रूप से समाज से वंचित है. संथाल परगना में तेली समाज को चार विधानसभा में टिकट दिया जाना चाहिए. ये भाजपा के लिए बेहतर होगा. तेली समाज को गोड्डा जिला में पोड़ैयाहाट और महागामा से टिकट नहीं दिया गया, तो इस बार समाज के लाेग वैसे राजनीतिक दलों का राज्यभर में समर्थन करेगी जो दल तेली समाज को टिकट देने का काम करेगा. अरुण साह ने जिले के तीनों विधानसभा प्रभारी और मंडल अध्यक्षों के साथ रायसुमारी किया. आठ अक्टूबर को मेला मैदान में तेली समाज की विशाल जनसभा का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर एक अक्टूबर को महागामा के ज्ञान चक में समाज के लोगों के साथ बैठक बुलायी गयी है. बैठक में शेखर साह, गणेश साह, मेघनाथ साह, नीलम देवी, मृत्युंजय साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है