गोड्डा में 43.8 डिग्री पहुंचा पारा, सड़कों पर दिखा सन्नाटा
तीन-चार दिनों तक लू से राहत नहीं, पछिया से बढ़ी परेशानी
गोड्डा. गोड्डा का तापमान 43.8 डिग्री तक पहुंच गया है. शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री अंकित किया गया. 44 डिग्री से महज .2 अंक ही पीछे रह गया है. यह हाल बीते दो दिन के अंतराल पर हुआ है. दो दिन पहले जिले में अधिकतम 41.8 डिग्री सेल्सियस तापमान अंकित किया गया था, जबकि दो दिनों के बाद शनिवार को बढ़ कर 43.8 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच गया. वहीं औसतन पछिया हवा 22-25 प्रति किमी की रफ्तार से चल रही है, जबकि अधिकतम 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लू का प्रकोप जिले में देखा गया. गर्मी व लू से जनजीवन प्रभावित हो गया है. शनिवार को पूरा दिन गर्म रहा. सुबह नौ बजते ही सड़कों पर सन्नाटा दिखा. गर्मी से बचने के लिए लोग छांव आदि का सहारा लेते दिखे. ईख के रस आदि का सेवन करते दिखे. वहीं बाइक सवार चेहरे को ढंक कर बाइक चलाते दिखे. शाम के पांच बजे तक सड़कों पर लू का प्रकोप रहा. चार बजे तक निकलना मुश्किल हो रहा था. ज्यादा धूप व लू के कारण सडकों पर पूर्व की तरह आवाजाही नहीं हो पायी. धूप के कारण दोपहर में सड़कें वीरान हो गयी. शाम होने के बाद ही सड़कों पर बाजार आदि के काम से जिलेवासी सडकों पर निकलें. मौसम विभाग के रजनीश राजेश के अनुसार जिले का अधिकतम तापमान में अभी और भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जायेगी. आनेवाले तीन-चार दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पास चला जायेगा. गर्मी और भी बढ़ेगी. मौसम वैज्ञानिक ने साफ किया कि आने वाले समय में लू से राहत मिलने के आसार नहीं है.