अवैध पार्किंग व अतिक्रमण का शिकार हुआ फुटपाथ
महागामा के मोहनपुर से केंचुआ चौक तक फुटपाथ तक सजती है अस्थायी दुकानें
महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के मोहनपुर से केंचुआ चौक तक बना फुटपाथ अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से धीरे-धीरे गायब हो रहा है. राहगीरों को चलने के लिए सड़क किनारे बने फुटपाथ पर रोजाना दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से अस्थाई दुकान सजा दी जाती है. इससे सड़क सकरी हो रही है. वहीं कई जगह सड़क किनारे भारी वाहनों व ओटो, टोटो के पार्किंग करने से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि महागामा के मुख्य चौक चौराहे पर वाहन पार्किंग की सुविधा नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही जहां-तहां अपनी गाड़ी पार्क करते हैं. ऐसी स्थिति में अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. यह समस्या दिनों-दिन और गंभीर होता जा रहा है. इससे आम लोगों को फुटपाथ पर आवागमन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि वाहन पार्किंग करने के लिए सुरक्षित स्थान को चिह्नित नहीं रहने के कारण मजबूरी में जहां-तहां सड़क पर वाहन खड़ा करना पड़ता है. इसके कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. साथ ही फुटपाथ अतिक्रमण की वजह से मजबूरन सड़क से होकर गुजरने में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है