राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर कांग्रेसियों ने निकाली पदयात्रा

राजीव गांधी की बदौलत आज देश को मिला बेहतर संचार टेक्नोलॉजी : मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 11:32 PM
an image

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर जिला कांग्रेस की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्व गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे की कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कांग्रेस कार्यालय से कारगिल चौक होते हुए गांधी मैदान व शहीद स्तंभ परिसर तक पदयात्रा में शामिल हुईं. श्रीमती पांडेय ने राजीव गांधी के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया. श्रीमती पांडेय ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी के योगदान को देश हमेशा याद रखेगा. भारत को टेक्नोलॉजी में नया भारत बनाने में जिस तरह से राजीव गांधी ने पहल की, अब तक किसी ने नहीं किया है. राजीव गांधी ने देश में संचार की जो क्रांति लायी, वह विश्व के लिए भी बड़ी क्रांति से कम नहीं है. राजीव गांधी ने ना केवल देश के नवनिर्माण, बल्कि देश को औद्योगिक व आर्थिक एवं गरीबी उन्मूलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका की वजह से देश को आगे लाने का काम किया. इस दौरान ज्योतिन्द्र झा, सुशीला कुमारी, अभय जायसवाल, विनय ठाकुर, सोनी सिंह, कुंदन ठाकुर, सोनी झा,अकबर अली आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version