मेहरमा थाना क्षेत्र के सुढनी गांव में सड़क हादसे में 67 वर्षीय दूबे दास की मौत हो गयी. मृतक सुढनी गांव का ही रहने वाला था. परिजनों के अनुसार, वृद्ध घर से निकले ही थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया और फरार हो गया. बता दें कि, दो दिन पहले ही गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर सिकटिया के समीप सड़क हादसे में रोहित यादव नाम के शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी है. एक तरफ सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर वाहनों के धक्के से जान जाने की घटनाएं चिंता का विषय है. प्रशासन को वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण करने की जरूरत है.
पिछले साल 79 लोग गंवा चुके हैं जान
पिछले साल सड़क हादसे में 79 लोगों की मौत हुई थी. नवंबर व दिसंबर माह में ही 10 से अधिक लोग अपनी जान गंवा बैठे. साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर 24 को भी लक्ष्मी गांव के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी. साल भर में हादसे में 125 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है