11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना मे ईंट लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

पथरगामा के रजौन मोड़ स्थित अंबा बथान के समीप हुआ हादसा

पथरगामा थाना क्षेत्र के रजौन मोड़ के आगे अम्बा बथान गांव जाने वाले रास्ते में मंगलवार को एक ईंट लदा ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. वाहन का चालक वाहन संख्या बीआर 10जीए 9819 पलटी मार दिया. इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी है. घटना की सूचना पथरगामा थाना को मिलने के बाद पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव की अगुआई में सहायक अवर निरीक्षक नारद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व मामले की जानकारी ली. इस दौरान पुलिस ने मृतक ट्रैक्टर चालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान भागलपुर जिले के घोघा थाना अंतर्गत शाहपुर घोघा निवासी प्रसादी मंडल के पुत्र प्रवीण कुमार मंडल के रूप में पुलिस ने की है. घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार ईंट लदा ट्रैक्टर बिसाहा – रजौन मोड़ होते हुए अंबा बथान के रास्ते बिहार की ओर जा रहा था. इस दौरान अंबा बथान गांव के समीप ट्रैक्टर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलटी मार दिया. वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के इंजन के नीचे गिरकर दब गया, जिससे मौके पर ही चालक की मौत हो गयी. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक की पहचान हो गयी है. बताया कि घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. वाहन को जब्त किया गया है. वहीं मृतक के शव को सदर असपताल पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है. शाम होने के कारण पोस्टमॉर्टम नहीं किया जा सका. आज पोसटमॉर्टम हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें