13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से कन्हवारा गांव के युवक की मौत

हरिपुर गरबन्ना हाट के समीप हुआ हादसा

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरिपुर गरबन्ना मैदान के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय छोटू कुमार साह की मौत हो गयी है. मृतक कन्हवारा गांव का रहने वाला था. रविवार की शाम गरबन्ना के समीप हाट करने गया था. बताया जाता है कि हाट करने के दौरान ही अज्ञात ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृतक को काफी चोट लगी है. वह सड़क पर बेहोश होकर गिर गया. स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना की जानकारी के बाद घरवाले भी सदर अस्पताल पहुंचे. मौत की खबर सुनकर परिजन रोने-बिलखने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि व्यक्ति को किसी अज्ञात ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. टक्कर मारकर वह मौके से फरार हो गया है. मृतक को दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.

मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था छोटू

मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था. पूरे परिवार पर आफत टूट पड़ा है. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू राउत सहित गांव के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर शोक जताया. वहीं ड्यूटी में मौजूद पुलिस दुर्गा यादव द्वारा परिजनों का बयान लिया गया है. आज शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें