अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूल बस का खलासी घायल, इलाज के दौरान मौत

शहर के शांतिनगर मुहल्ले में बच्चों के चढ़ाने के दौरान हुआ हादसा

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 11:29 PM
an image

गोड्डा शहर के शांतिनगर मुहल्ले के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूल बस के खलासी की मौत हो गयी. खलासी का नाम ललित मोहली (38 वर्ष) बताया जाता है. मृतक खलासी बिहार के सबलपुर के चंडीडीह का रहने वाला है. घटना बुधवार की सुबह की बतायी जाती है. धक्का लगने से खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए खलासी को ले जाया गया था. इलाज के दौरान ही जान चली गयी. अस्पताल में घटना के बारे में जानकारी देते हुए बस चालक मोहन मिश्रा ने बताया कि शहर के शांतिनगर मुहल्ले में मृतक खलासी बस में स्कूली बच्चों को चढा रहा था. बच्चों को चढ़ाने के बाद पीछे से आने के दौरान खलासी जैसे ही बस पर चढ़ना चाहा, तभी किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इसके बाद खलासी का बायां जांघ पूरी तरह जख्मी हो गया. इसके बाद आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना की सूचना स्कूल प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को दी गयी है. चालक के बयान पर फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम करा दिया. परिजनों को भी बांका सबलपुर से बुलाकर शव को सौंप दिया गया. स्कूल प्रबंधन की ओर से परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर मुआवजा प्रदान किया गया है. वहीं मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version