हनवारा के गेरूवा नदी में डूबने से 11 साल की बच्ची की मौत
भैंस पर सवार होकर नदी पार करने के दौरान हुआ हादसा
हनवारा थाना क्षेत्र के सकरामपुर में गेरूआ नदी में एक बच्ची डूब गयी है. घटना बुधवार की देर शाम को हुई है. जानकारी के अनुसार बच्ची सकरामपुर खट्टी नदी घाट मवेशी चराने गयी थी. ग्रामीणों की मानें तो मौसम कुमारी (11 वर्ष) पिता सुबोध कुमार की मौत नदी में पैर फिसलने के बाद डूबने से हो गयी है. ग्रामीणों का कहना है घटना लगभग 5:00 शाम की बतायी जाती है. कुछ ही देर बाद बच्ची का तैरता हुआ शव नदी के किनारे पड़ा हुआ था. हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि नदी में डूबने के कारण बच्ची की मृत्यु हुई है. ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची भैंस चराने गयी थी. इसी क्रम में भैंस पर चढ़कर नदी पार कर रही थी. तभी गहरे पानी में मौसम कुमारी डूब गयी. इस दौरान साथ रहे तीन बच्चों ने घर में किसी को नहीं बताया. खोजबीन होने के बाद साथियों ने बताया कि नदी पार करने के दौरान हादसा हुआ है. बच्ची भैंस के ऊपर बैठी थी, तभी वह किसी तरह नदी में गिर गयी. उसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन किया तो देखा कि नदी में शव तैर रहा था. पुलिस द्वारा शव को बरामद किये जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है