दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा

दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मिली उम्रकैद की सजा

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 11:18 PM

स्पेशल पॉक्सो कोर्ट सह डीजे प्रथम कुमार पवन की अदालत में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी पाकर सजा दी है. न्यायालय ने आरोपी को पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत संपूर्ण प्राकृतिक जीवन तक कारावास तथा दो लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने पर आरोपी को दो वर्ष सश्रम कारावास की सजा अलग से मिलेगी. वहीं धारा 10 के तहत 7 वर्ष सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपये जुर्माना, नहीं भरने पर एक वर्ष अलग से सजा दी है. न्यायालय ने दोनों सजाएं साथ-साथ चलाने का आदेश दिया है. आरोपी विधानचंद्र चौधरी मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के मोतिया गांव का रहनेवाला है. आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की मां ने 13 मार्च 2023 की घटना को लेकर मोतिया ओपी थाना में नामजद आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी संख्या 53 /23 दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना के दिन पीड़िता की मां गोड्डा बाजार किसी काम से गयी थी. उसकी दोनों नाबालिग बच्चियां दिन के तीन बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आकर खाना खायी और खेलने के लिये निकल गयी. शाम को जब वह घर पहुंची तो बच्चियों को नहीं देखकर उसकी खोजबीन की तो उसे बच्चियां के रोने चिल्लाने की आवाज सजायाफ्ता आरोपी के घर में मिली. दोनों बच्चियां घटना के बाद डरी व सहमी थीं. मां के पूछने पर दोनों बच्चियों ने आरोपी विधानचंद्र चौधरी के द्वारा दुष्कर्म करने की बात बतायी. बच्चियों ने शरीर पर नोंचने एवं दांत काटने के निशान दिखाये. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अनुसंधान के क्रम में घटना सत्य पाकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गयी. न्यायालय में अभियाेजन पक्ष की ओर से 13 गवाहों की गवाही दिलायी गयी. वहीं बचाव पक्ष की ओर से भी छह गवाहों ने गवाही दी. न्यायालय ने अदालत में दिये गये गवाहों के बयान व अभिलेख में उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर उक्त फैसला सुनाया. न्यायालय ने विक्टिम कंपनसेशन के तहत निर्णय की प्रति डीएलएसए के सचिव को भेजते हुए पीड़िता की आर्थिक सहायता के लिए सरकार से मदद में पहल करने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version