17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सनौर बालू घाट पर अवैध बालू उठाव में लगे 20 ट्रैक्टर व एक बाइक जब्त

अवैध बालू उठाव में लगे कारोबारियों पर कस रहा प्रशासन का शिकंजा, गठित टीम ने देर रात की छापेमारी

बंसतराय के सनौर बालू घाट में गुरूवार की देर रात डीसी के निर्देश पर गठित टीम ने छापेमारी की. टीम में गोड्डा एसडीओ बैजनाथ उरांव सहित एनडीसी श्रवण राम, सीओ व बीडीओ शामिल थे. टीम के द्वारा देर रात तकरीबन 11.30 बजे बसंतराय के सनौर बालू घाट पर पहुंचकर छापेमारी की गयी. टीम को देखते ही बालू काराेबारी पैदल घाट से इधर-उधर फरार हो गये. टीम को घाट के समीप तकरीबन 20 ट्रैक्टर डंप बालू भी हाथ लगा है. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है. दोनों को बसंतराय पुलिस के जिम्मे सौंप दिया गया है. मामले को लेकर छापेमारी टीम के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार बसंतराय के सनौर बालू घाट से बालू का अवैध तरीके से उठाव किया जा रहा था, जिसके आलोक में छापेमारी की गयी. टीम ने स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई की तथा जब्त किया है.

देर रात हुई कार्रवाई से बालू माफिया के हौसले पस्त

देर रात हुई कार्रवाई से बालू माफिया के हौसले भी पस्त हैं. मालूम हो कि बसंतराय के सनौर में कल भी बालू का अवैध उठाव परिवहन किया जाना था. कई वाहनों को बसंतराय में इधर-उधर लगा दिया था और रात के अंधेरे में बालू उठाव किये जाने की योजना थी. परंतु कार्रवाई से मंसूबे पर पानी फिर गया. टीम के पहुंचने के बाद बालू कारोबारी घाट छोड़कर फरार हो गया. वहीं डर के एक भी हाइवा घाट पर नहीं दिखा. कार्रवाई को लेकर सभी असमंजस में थे.

लगातार खबर प्रकाशित होने के बाद सक्रिय है प्रशासन

उल्लेखनीय है कि बसंतराय के सनौर घाट से आये दिन हाइवा आदि से बालू का उठाव किया जा रहा है. इसको लेकर लगातार खबरें प्रकाशित होने पर डीसी के स्तर से मामले में कड़ी कार्रवाई की गयी है और आगे भी इस मामले में और भी कार्रवाई करने की जिला प्रशासन की मंशा है. मालूम हो कि इसके पहले भी डीसी की पहल पर जिले के सौर पचीसा बालू घाट से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. इस पर बालू लदा था. इस मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें