महागामा विधानसभा के हनवारा एवं डुमरिया दूसरे दलों को छोड़कर आये कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है. दूसरे दलों से आये लोगों को कांग्रेस का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया. कृषि मंत्री इस दौरान स्वयं कार्यालय में मौजूद रहीं. उन्होंने सभी का स्वागत किया. कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों में मुख्य रूप से फोटो_यादव, भगवान रविदास, मुन्ना यादव, संजय रविदास, गगन पासवान, रामजी पासवान, रंजीत भगत, चंदन पासवान, बासु पासवान, अंजनी देवी, कुलो देवी, अंजू देवी, सोनी देवी, लक्ष्मी देवी, रंजू देवी, फुलिया देवी, हेमा देवी, झुना देवी, मीना देवी, प्रमोद पासवान, दिलीप पासवान समेत दर्जनों लोग कांग्रेस में शामिल हुए. कार्यक्रम में विधायक दीपिका पांडेय के समर्थक साथ-साथ थे. इस अवसर पर कृषि मंत्री ने लोगों के समक्ष राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है