खरीफ सीजन को लेकर आयोजित हुई प्रखंड स्तरीय कार्यशाला
कार्यक्रम का उद्देश्य खरीफ फसल सत्र के लिए सशक्त योजना व रणनीति बनाना
ठाकुरगंगटी प्रखंड अंतर्गत संजीवनी आजीविका संसाधन केंद्र (धुनियाबांध) में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी एवं प्रदान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में खरीफ सीजन को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी खरीफ फसल सत्र के लिए सशक्त योजना एवं रणनीति का निर्माण करना था, जिससे अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित किया जा सके. कार्यशाला में खरीफ फसल हेतु इनपुट बीज, खाद एवं आउटपुट उत्पाद विपणन आपूर्ति से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही खरीफ किसानों के सर्वेक्षण से संबंधित फॉर्म भरने की प्रक्रिया और कार्यान्वयन की विधि पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में भाग लेने वाले कृषक समूहों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं आजीविका संकुल स्तरीय संघों के प्रतिनिधियों को कार्य योजना निर्माण की प्रक्रिया को बताया गया. इस अवसर पर जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफटीसी मो. शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी शरत चंद्र झा, दिवाकर मंडल, संजीव मुर्मू, जितेंद्र कुमार, प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार, राजेश यादव, बीएपी शंकर गुप्ता, आइपीआरपी, निकिता कुमारी, पूजा कुमारी, अंजू देवी, आजीविका कैडर बीआरपी लाइवलीहुड फैयाज अहमद, पुष्पा कुमारी, दीनबंधु मंडल, उर्मिला देवी, उद्योग मित्रा अरुणा देवी, दुलारी देवी, नीलू देवी, कल्याणी कुमारी, आस्क कोऑर्डिनेटर आशीष कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
