हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश
जय श्रीराम के जयकारे जयकारे से गूंजा इलाका
ठाकुरगंगटी व बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया माल पंचायत अंतर्गत कजरैल गांव में चैती दुर्गा पूजा व सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर हाथी-घोड़े व गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 2101 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया. यात्रा गांव के कथा मंडली परिसर से स्थापित मां दुर्गा मंदिर का परिक्रमा करते हुए कजरैल नदी पहुंचीं, जहां यजमान घनश्याम पोद्दार व उनकी धर्म पत्नी नीलम देवी की मौजूदगी में कलश में जल भरा गया. यात्रा नदी से होते हुए पीतांबर कित्ता, गझंडा, बेलवा, ढकनसार, तेतरिया, बरैयाचक, बड़खोरी होते हुए कथा स्थल तक लाया गया. पूरे यात्रा में मेला कमेटी के व्यवस्थापक सह जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार पोद्दार शामिल रहे. यात्रा की खूबसूरती को लेकर कहलगांव के बिहार से रथ मंगवाया गया था. रथ पर विराजमान कथा वाचिका किशोरी कृष्ण नंदनी जी महाराज मौजूद थीं. यात्रा में शामिल श्रद्धालु जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे. यात्रा की कतार इतनी लंबी थी कि पूरे यात्रा को ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही थी. जगह-जगह श्रद्धालुओं के लिए शरबत-पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी थी. कलश यात्रा के बाद गांव में मेले के साथ-साथ सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ हो गया है. वाराणसी से पधारीं किशोरी कृष्ण नंदनी द्वारा लोगों को अमृत पान कराया जाएगा. इसको लेकर पूरे गांव में भक्तिमय का माहौल बना हुआ है. श्री पोद्दार ने बताया की हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बड़े पैमाने पर मेले को वृहत रूप दिया जाएगा. इसको लेकर गांव के हर वर्ग के लोग अपने-अपने कार्यों में लगे हुए हैं. पिछले वर्ष लगभग नौ लाख रुपये खर्च किये गये थे, परंतु इस बार 15 लाख रुपये खर्च होने की उम्मीद जतायी गयी है. श्रद्धालुओं के लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. वहीं महाप्रसाद के रूप में हलवा का वितरण किया गया है. गांव में सभी लोग भक्ति के आस्था में लीन हैं. इस दौरान मेला कमेटी के अध्यक्ष पारसनाथ चौधरी, विनोद कुमार साह, अर्जुन यादव, मदन रजक, जलघर कुमार साह, मनोज कुमार पोद्दार, निरंजन पासवान, झारी कुंवर सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.
कोरका में जलभरनी के साथ नवरात्र शुरू
पथरगामा प्रखंड अंतर्गत कोरका गांव में रविवार को जलभरनी एवं कलश स्थापना के साथ चैती नवरात्र दुर्गा पूजा विधि-विधान के साथ शुरू हुई. उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी दिवाकर कुमार मंडल ने बताया कि रविवार को मंदिर परिसर से उरकुसिया नदी और वापस मंदिर परिसर तक आयोजित भव्य जलभरनी शोभा यात्रा में कोरका एवं आसपास के गांवों से हजारों की संख्या में कन्या एवं महिलाएं शामिल हुईं. उन्होंने बताया की नवरात्र के दौरान जहां तीन दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, वहीं नौवीं की रात भव्य भक्ति जागरण का आयोजन होगा. शोभा यात्रा के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष शंभू प्रसाद यादव, सचिव श्यामल किशोर रामदास और कोषाध्यक्ष दिवाकर साह के अलावा ललन मंडल, मुकेश यादव एवं सुनील कुमार की भूमिका सराहनीय रही.नौ दिवसीय राम कथा यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभा यात्रा
पोड़ैयाहाट में भी चैती नवरात्र व रामकथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी. कलश यात्रा में बैंड बाजा व घोड़ा नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. कलश यात्रा पोड़ैयाहाट के पुराना बाजार, छठ घाट से लेकर गुडमहेश्वर धाम तक पहुंचा. दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष दिलीप यादव ने बताया कि रविवार की रात्रि से ही शिव महापुराण राम कथा यज्ञ किया जाएगा. इसमें क्षेत्र के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. इस दौरान राम जनकी साह, अशोक यादव, डब्लू भगत, श्याम बाबू, विनोद भगत, खुदीराम कर, चंद्र मोहन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
