बीते 30 जनवरी की रात महागामा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित रेलवे आरक्षण केंद्र में हुए चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया. इस दौरान चोरी किये सामान के साथ दो चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि रेलवे आरक्षण केंद्र में चोरी की घटना को लेकर महागामा थाना में एक फरवरी को कांड संख्या 24/25 के तहत मामला दर्ज किया गया था. घटना को लेकर एसपी के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक महागामा प्रभाग ने जांच शुरू की है, जहां छापेमारी के दौरान महागामा क्षेत्र के रबीयाडीह निवासी समाउल अंसारी (21 वर्ष) और मीर हुसैन (32 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्त की निशानदेही पर रेलवे आरक्षण केंद्र से चोरी किये गये सामानों को बरामद किया गया. बरामद सामान में एओसी कंपनी का मोनिटर, की-बोर्ड, बैटरी चार पीस, राउटर, स्विच, ग्रिल काटने एवं ताला तोड़ने का कटर, पिलास और अन्य सामान बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीते 26 जनवरी को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्राथमिक विद्यालय से ताला तोड़कर एलइडी चोरी करने की भी बात स्वीकार की है. बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के ऊपर पूर्व में भी मामला दर्ज है. छापेमारी टीम में महागामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक उपेंद्र महतो, थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राज गुप्ता, सहायक अवर निरीक्षक बलेश्वर मरांडी सहित सशस्त्र बल एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है