हथकड़ी छुड़ाकर भागने का किया असफल प्रयास, पुलिस ने आरोपी को दबोचा
गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने से पहले कोर्ट में ले जाया गया
राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र की पहाड़िया महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार दुष्कर्म का आरोपी विशाल पहाड़िया ने जेल के सामने से हथकड़ी छुड़ाकर भागने का असफल प्रयास किया. आरोपी द्वारा हाथ से हथकडी की रस्सी छुड़ाकर चप्पल छोडकर जेल के सामने से ही भाग गया. इसके बाद राजाभिट्ठा थाने की पुलिस रेस हो गयी. पुलिस ने पीछा किया और जेल से महज 200-300 की दूरी पर ही आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया. घटना दोपहर की बतायी जाती है. गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजने से पहले कोर्ट में ले जाया गया था. साथ ही मेडिकल भी कराया गया था. लेकिन जैसे ही आरोपी को जेल ले जाया गया, वैसे ही गाड़ी से उतरने के बाद आरोपी तेजी से भाग गया. पकडने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ा. हालांकि पुलिस ने पकड़ कर आरोपी को पुन: जेल भेज दिया. इस मामले में पुलिस पदाधिकारी कुछ बताने से बचते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है