बोआरीजोर में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
बहन के यहां से लौट रहा था बाइक सवार
गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना अंतर्गत बोआरीजोर से मिर्जाचौकी मुख्य मार्ग के श्रीपुर बाजार के छोटा श्रीपुर के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक साहिबगंज जिले के भगेया गांव का रहने वाला हाशिम अख्तर (40 वर्ष) पिता मोइनुद्दीन अंसारी बताया जाता है. इस घटना में जमीर अंसारी घायल हो गया है. थाना प्रभारी विजय केरकट्टा ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति बहन के घर से अपने गांव जा रहे थे. मोटरसाइकिल सवार असंतुलित होकर सड़क के किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गया, जिसमें घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी. घायल को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के सर पर गहरी चोट लगने के कारण मौत हुई है. पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी कर रही थी व दुर्घटना की छानबीन पुलिस द्वारा की गयी है.