स्टेडियम निर्माण के लिए जिप सदस्य ने किया भूमि का निरीक्षण
प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए प्राक्कलित राशि 83 लख रुपये से होगा निर्माण
जिप सदस्य एहतेशाम उल हक एवं अंचल निरीक्षक राम सूचित महतो ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया. ग्रामीणों द्वारा मैदान के पश्चिमी छोर पर डीएमएफटी मद से बन रहे विद्यालय भवन को वहां से हटाकर दूसरे जगह भवन का निर्माण कराने की मांग जिप सदस्य से की थी. भवन निर्माण किये पर स्टेडियम निर्माण के लिए जगह कम हो जायेगा और निर्माण नहीं हो पाता. मैदान के पश्चिमी छोर पर प्रस्तावित डीएमएफटी मद से प्लस टू उच्च विद्यालय के भवन के निर्माण को रोके जाने की मांग पर जिप सदस्य और अंचल निरीक्षक द्वारा भूमि का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पाया कि बगल में विद्यालय का निर्माण के लिए पर्याप्त जगह है. बताते चलें कि खेल के प्रति युवाओं के रुझान को देखते हुए पर्यटन एवं कला संस्कृति खेलकूद विभाग झारखंड सरकार द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए बीते अक्टूबर माह में प्रखंड स्तरीय स्टेडियम का निर्माण कराने के लिए निविदा निकाली गयी थी. स्टेडियम का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक पूरा करने की समय सीमा तय की गयी है. प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए पर्यटन एवं कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए प्राक्कलित राशि 83 लख रुपये से निर्माण करना तय हुआ है. जिप सदस्य एहतेशाम उल हक ने हर हाल में स्टेडियम निर्माण कराने की बात कही. वहीं अंचल निरीक्षक ने भी भूमि उपलब्धता के बारे में बताया कि प्रखंड स्तरीय निर्माण करने के लिए लगभग 2.8 एकड़ पर्याप्त जमीन मौजूद है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य हजरत अली, मुहम्मद कैयूम, समाजसेवी मो तौहीद सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है