कोयला निवासी इरशाद का महगामा लाया गया शव, गांव में शोक की लहर
लगभग एक लाख रुपये खर्च कर मुंबई से एंबुलेंस पर लाया गया शव
महागामा के कोयला निवासी इरशाद मंसूरी का शव सोमवार की सुबह कोयला गांव पहुंच गया. शव को बड़ी मुश्किल से मुंबई से मंगाया गया. शव को लाने में परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने भी इरशाद के शव को मंगाने में पहल की. कुल एक लाख रुपये खर्च कर शव को महागामा लाया गया. हालांकि शव पहुंचने के बाद बदनसीब मां बाप को तो बेटे का शव नसीब हो गया, लेकिन इसके साथ दुखों का पहाड़ भी टूट पडा है. कारण कि इरशाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरन-पोषण कर रहा था. इधर हाल के दिनों में गया था. वहां अचानक तबीयत खराब हो गयी थी, जिसके बाद अस्पताल तो ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच पायी. मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां लगातार अपने बेटे के जाने से दुखी हैं.
दयनीय है घर की आर्थिक स्थिति
इरशाद मंसूरी के परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय है. वह घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था और परिवार का पालन-पोषण उन्हीं के सहारे चलता था. अब गुजर जाने के बाद जीवन यापन की चिंता सता रही है. मृतक के परिवार ने सरकारी स्तर पर शव को गांव लाने की गुहार लगायी थी, लेकिन लाने की सरकारी पहल नहीं हो पायी.आखिरकार, शव को मुंबई से फ्लाइट द्वारा कोलकाता लाया गया और फिर कोलकाता से एम्बुलेंस के माध्यम से कोयला गांव लाया गया. इस पूरे प्रक्रिया में लगभग एक लाख रुपये का खर्च खर्च हुए., जो इस गरीब परिवार के लिए एक बड़ा बोझ बन गया है. चंदा इकट्ठा कर परिवार ने किसी तरह शव को गांव लाने का प्रबंध किया है. यह घटना महागामा प्रखंड के लिए एक और दुखद पहलू है. हालांकि, इस दुखद घड़ी में कई लोग परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. लेकिन स्थिति भयावह हैं. मो इरशाद मंसूरी की मौत न केवल उनके परिवार के लिए एक बड़ा सदमा है, बल्कि यह उन लाखों मजदूरों के लिए एक सवाल भी खड़ा करती है जो देश के विभिन्न हिस्सों में बेहतर जिंदगी की तलाश में जाते हैं. इन मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. मोहम्मद इरशाद मंसूरी जैसे घर पर शाव लाया गया देखने के लिए गांव के आसपास लोग उमड पड़े. जनाजा का नमाज पढ़कर कोयला गांव के कब्रिस्तान पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है