26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पूर्व पार्षद के पुत्र की मौत

देर रात पथरा के समीप से लाया गया था शव को, दूसरे दिन दोपहर में की जा सकी पहचान

गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोड्डा-सुंदरपहाड़ी मार्ग पर पथरा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वार्ड संख्या 12 के पूर्व पार्षद शंभू राय के पुत्र मिथुन राय (उम्र 30 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक विवाहित था, जिसके दो बच्चे भी हैं. मृतक का शव नगर थाना के गश्ती वाहन द्वारा रविवार की देर रात सदर अस्पताल लाया गया था. मृतक के समीप ही उसका बाइक भी पड़ा था. देर रात शव लाकर पोस्टमॉर्टम रूम में रख दिया गया. सुबह तक शव की पहचान नहीं की जा सकी थी. जब दोपहर में शव का पोस्टमॉर्टम कराये जाने के लिए ले जाया गया, तब उसकी पहचान मिथुन राय के रूप में की गयी. मृतक सदर अस्पताल के ठीक पीछे का रहने वाला था. मृतक की पत्नी कविता कुमारी के अनुसार वह रविवार की शाम को तकरीबन चार बजे घर से निकला था, उसके बाद से नहीं लौटा. पत्नी ने जानकारी देते हुए बताया कि पति से शाम के छह बजे तक बात हुई थी. उसके बाद से संपर्क नहीं हो सका. देर रात तक खोजबीन भी की गयी थी, लेकिन अता-पता नहीं चला. बताया कि उनके बच्चे की तबीयत खराब थी, इसलिए वह उसे ही संभालने में लगी थी. पुलिस के अनुसार मामला हिट एंड रन का बताया जाता है. किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. सिर में चोट है. पुलिस ने नगर थाना में बाइक को जब्त कर रखा है. हालांकि मुहल्ले के लोगों के अनुसार मृतक के साथ बाइक पर दो और भी लोग थे. लेकिन घटनाकांड के बाद दोनों फरार हैं. जानकारी होने पर महावीर टोला के कई लोग देखने सदर अस्पताल पहुंच गये. पत्नी से पुलिस ने इस मामले में बयान लिया है.

देर रात बरारी से लौटे थे पिता

मुहल्ले के लोगो ने देर रात मृतक मिथुन के पिता मुहल्ले के किसी दिवंगत नर्स के दाह संस्कार कार्यक्रम से लौटे थे. वे रात के तकरीबन 11 बजे लौटे. तब तक किसी घटना की जानकारी नही थी. हालांकि घर पर नहीं रहने से खोजबीन में परिवार के लोग लगे थे. लेकिन किसी को इस प्रकार की अनहोनी की आशंका नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें