राजाभिट्ठा में ट्रैक्टर से फिसल कर गिरी महिला, मौत

पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया

By SANJEET KUMAR | March 25, 2025 11:47 PM

राजाभिट्ठा थाना क्षेत्र के बड़ा सिन्नी के समीप सोमवार की शाम ट्रैक्टर से फिसल कर गिरी पहाड़िया महिला की मौत हो गयी. पहाड़िया महिला की पहचान मांझी पहाड़ीन (42 वर्ष) के रूप में की गयी है. मृतक राजाभिट्ठा के ही छोटा चपरी गांव की रहने वाली थी. देर शाम हाट करके ट्रैक्टर से अपने गांव जा रही थी. इसी बीच बड़ा सिन्नी गांव के समीप पुलिया बनाये जाने के लिए एक डायवर्सन बना दिया गया था, जिसमें गाड़ी उतरते समय अनियंत्रित हो गया. इसके बाद वाहन पर सवार महिला ट्रैक्टर से गिर गयी. गिरने के बाद महिला उसी ट्रैक्टर के बड़ा पहिया के नीचे दब गयी और जान चली गयी. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. शव को घर ले जाया गया. पुन: दूसरे दिन मंगलवार की सुबह शव को लाया गया और पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया है. इस मामले में राजाभिट्ठा थाना में ट्रैक्टर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है