11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुंदरपहाड़ी में भारत फाइनांस के ब्रांच मैनेजर से साढ़े चार लाख की छिनतई

कैश पैसा लेकर आ रहे थे ब्रांच मैनेजर व अन्य कर्मी, दो लोगो ने दिया घटना को अंजाम

सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में तकरीबन 4.50 लाख रुपये की छिनतई की गयी है. छिनतई की घटना मंगलवार की देर शाम भारत फाइनांस के ब्रांच मैनेजर इजहारी अंसारी व कर्मियों से की गयी है. टेसोबथान से जाने वाले मोड़ जियाजोरी के समीप छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. सुंदरपहाड़ी थाना में मंगलवार को ही पूरे मामले में ब्रांच मैनेजर इजहार अंसारी द्वारा आवेदन दिया गया है. इजहार अंसारी पाकुड़ जिले का रहने वाला है. आवेदन में बताया गया है कि ब्रांच के गुंजन कुमार यादव व विकास कुमार यादव दो असिस्टेंट मैनेजर हैं. दोनों सुंदरपहाड़ी के धमनी गांव गये थे. वहां दोनों के द्वारा महिला सदस्यों से मीटिंग करने के बाद एक से 2.31 लाख तथा दूसरे से 2.09 लाख रुपये महिला हेल्प ग्रुप से कलेक्शन कर लाया जा रहा था. बताया गया कि दोनों मीटिंग समाप्त कर गोड्डा लौट रहे थे. तभी जियाजोरी मोड़ से पीछे दोनों का पैसा छीन लिया गया. बताया गया कि दो की संख्या में छिनतई करने वाले अपराधी थे. दोनों ने कलेक्शन मैनेजर के साथ मारपीट भी की. मारपीट में फाइनांस कर्मी घायल भी हो गया. घायल को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए भेजा गया. सबों का उपचार सदर अस्पताल में किया गया है. इस बाबत आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने व आरोपियों को पकड़ने की गुहार लगायी गयी है. पुलिस द्वारा दिये गये आवेदन की पुष्टि की गयी है.

सुंदरपहाड़ी व देवदांड़ क्षेत्र में पहले भी कर्मी के साथ हो चुकी है लूटपाट

भारत फाइनांस कर्मी के साथ लूटपाट की घटना पहले भी हो चुकी है. यह कोई नया नहीं हैं. कई बार तो फाइनेंस कर्मियों के टैब आदि को भी छिन लिया गया है. वहीं कुछ मामले में फाइनेंस कर्मियों की भी संलिप्तता रहती है. देवदांड़ में भारत फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूटपाट की घटना में फाइनेंस कर्मी की भी संलिप्तता थी, जिसका पुलिस द्वारा खुलासा किया गया था. हालांकि फाइनेंस कर्मी भी जिस तरह से क्षेत्र में जाकर पैसों की उगाही करते हैं, यह सुरक्षित नहीं है. कलेक्शन करने के समय अवांछित तत्वों को जानकारी रहती है और बाद में सुनसान रास्ते पर ओवरटेक कर राशि की छिनतई करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें