लाखों रुपये की लागत से बना फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी बेकार
भवन में शराबियों का रहता है अड्डा
ललमटिया में वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट गार्ड आवासीय कॉलोनी लगभग सात वर्ष पूर्व बनाया गया था. लगभग 10 लाख रुपये की लागत से आवास का निर्माण कराया गया था. आवास बनने के बाद फॉरेस्ट गार्ड ने कभी भी भवन में प्रवेश नहीं किया, लेकिन भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है. भवन में शराबियों का अड्डा रहता है. कमरे के अंदर के दरवाजा, खिड़की की भी चोरी हो गयी है. भवन का निर्माण तत्कालीन रेंजर रामचंद्र पासवान द्वारा कराया गया था. इसका मुख्य उद्देश्य जंगलों की कटाई एवं लकड़ी की तस्करी को रोकना था. लेकिन इस वन क्षेत्र के फॉरेस्ट गार्ड ऊर्जा नगर के आवासीय कॉलोनी में निवास करते हैं. लकड़ी कटाई वनों में लगातार हो रही है. लकड़ी माफिया मालामाल हो रहे हैं. वन विभाग के कर्मी घोर निद्रा में ऊर्जा नगर के आवासीय कॉलोनी में सो रहे हैं. वहीं, रेंजर संजय कुमार ने बताया कि फॉरेस्ट गार्ड का आवास रूम बनाया गया था. लेकिन पानी की परेशानी के कारण फॉरेस्ट गार्ड निवास नहीं कर रहे हैं. जंगलों की कटाई व लकड़ी की तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है