18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली पूजा को लेकर जिले में 118 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की रहेगी तैनाती

बर्न वार्ड को भी किया गया है तैयार, अग्निशमन विभाग की तैयारी भी पूरी

काली पूजा को लेकर जिले भर में भारी संख्या में पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. जिले में कुल 118 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. डीसी व एसपी के संयुक्त आदेश में इसका निर्देश दिया गया है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले को दो भागों में बांटा गया है, जिसमें गोड्डा अनुमंडल क्षेत्र में एसडीओ व एसडीपीओ को वरीय प्रभार सौंपा गया है. वहीं महागामा में एसडीओ व एसडीपीओ को वरीय प्रभार सौंपा गया है. अकेले गोड्डा नगर थाना क्षेत्र में कुल दो दर्जन स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सबों को पूजा के दौरान चौकसी बरते जाने को कहा गया है. इसके अलावा सभी पूजा पंडालों में स्टैटिक पुलिस बल व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पूजा के साथ-साथ काली की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है. विसर्जन के पूर्व विसर्जन का रूट चार्ट बनाये जाने का निर्देश दिया गया है. रूट चार्ट के अनुसार ही विसर्जन करने को कहा गया है. पटाखा फोड़े जाने के दौरान आपातकाल स्थिति में सदर अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसके अलावा मुख्य रूप से बर्न वार्ड को विशेष रूप से तैयार किया गया है. अस्पताल प्रबंधक मोनाली राय के अनुसार वर्न वार्ड में कुल 6-7 बेड लगाये गये हैं. इसके अलावा भी ज्यादा परेशानी बढ़ने पर बेड आदि की उपलब्धता है. दवा भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. बर्न वार्ड के लिए ओटी आदि भी 24 घंटे के लिए तैयार है. वहीं पटाखा फोड़ने पर आग लगने की स्थिति में अग्निशमन विभाग द्वारा दमकल की गाड़ियों को तैयार कर रखा गया है. आग लगने की स्थिति में सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने में जुट जाएगी. फायर बिग्रेड के गौरीशंकर सिंह ने बताया कि दमकल के तीन-तीन वाहन को तैयार रखा गया है, जो किसी भी आपात स्थिति से निबटने को तैयार रहेगा.

पथरा में पुलिस ने पूजा समितियों के साथ की बैठक, पिछले साल पुलिस पर हुआ था पथराव

नगर थाना क्षेत्र के पथरा में काली पूजा में पिछले साल हुए विवाद की घटना को लेकर बुधवार को नगर थाना प्रभारी व सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने पूजा समितियों के साथ बैठक की. बैठक में पूजा समिति से पूजा व विसर्जन आदि को लेकर जानकारी ली गयी. अलग-अलग रूट से विसर्जन करने को कहा गया. मालूम हो कि पिछले साल ही काली पूजा में प्रतिमा विसर्जन को लेकर वहां विवाद हो गया था. विवाद को निबटाने गयी पुलिस पर ही लोगो ने पथराव कर दिया. पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पीटा गया था. घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसको देखते हुए पुलिस ने इस बार दोनों पक्ष को बुलाकर बैठक किया और आवश्यक निर्देश दिये. पथरा चौक पर भी प्रतिमा को लेकर पूजा समिति से जानकारी ली गयी. बैठक में सदर प्रभाग के इंस्पेक्टर मधुसुदन मोदक, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, भोला नाथ दास आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें