बोहा व कस्तूरिया पंचायत में सरकार आपके द्वार
शिविर का उद्घाटन पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ किया
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुक्रवार से प्रखंड में प्रारंभ हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के बोहा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय व कस्तूरिया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बरमसिया में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि के हाथों दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये गये थे, जहां बैठे कर्मी ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दे रहे थे. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, जाति निवासी, पशुपालन विभाग, पेंशन, आवास आदि के स्टॉल लगाये गये थे, जहां ग्रामीणों ने आवेदन जमा किए. बोहा पंचायत के शिविर में अबुआ आवास के लिए 86 आवेदन जमा किये गये. जाति का 11 आवेदन, आय 13, सर्वजन पेंशन के 6 आवेदन जमा किये गये. आयुष्मान कार्ड के 5 आवेदन जमा किये गये. आवासीय प्रमाण पत्र के 10 आवेदन जमा किये गये. सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के 2 आवेदन जमा किये गये. इधर कस्तूरिया पंचायत में भी लगे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास के लगभग 225 आवेदन, आय के 18 आवेदन, आवासीय प्रमाण पत्र के 13 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र के 13 आवेदन, सर्वजन पेंशन के 9 आवेदन, सावित्रीबाई फुले किशोरी योजना के एक आवेदन समेत अलग-अलग योजनाओं के लिए लगे स्टॉल पर ग्रामीणों द्वारा आवेदन जमा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है