टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता रथ को किया रवाना

90 दिनों तक रथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगा

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:38 AM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर अस्पताल परिसर से टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी यूके चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ का रवाना किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि जागरूकता रथ ऊर्जानगर आवासीय कॉलोनी एवं परियोजना से प्रभावित गांव मे भ्रमण कर लोगों को टीवी रोग के बारे में विस्तार से जानकारी देगा और 90 दिनों तक रथ लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेगा. इसके साथ ही मरीज मिलने पर चिह्नित कर उसे अस्पताल लाया जाएगा. मरीज को निशुल्क चिकित्सा सुविधा भी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को टीवी मुक्त घोषित करना चाह रहे हैं. उनका कहना है टीवी हारेगा, देश जीतेगा. देश को टीवी मुक्त बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. इस रोग से घबराना नहीं है. इसका समुचित इलाज निशुल्क उपलब्ध है. मौके पर डॉक्टर एनके दास उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version