10 वर्षीय लापता बच्चे का शव पथरगामा के पोखर से बरामद

पोखर के पास देखा गया था बच्चे का चप्पल व टी-शर्ट

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:41 AM

पथरगामा के पोखर से रविवार को एक बालक का शव बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारीचक, पथरगामा निवासी कटकुन दास का 10 वर्षीय पुत्र ओम कुमार शनिवार की दोपहर 2:00 बजे के बाद से अपने घर से लापता था. इस बात को लेकर परिजन काफी परेशान थे. आसपास के इलाकों सहित रिश्तेदारों के घर परिजन बच्चे की खोजबीन करने में जुटे हुए थे. इस बीच रविवार की सुबह पथरगामा मुख्य चौक के पश्चिम में पुराने अलगड़ा के पीछे स्थित एक पोखर में बच्चे का शव होने का पता चला, जिसके बाद पथरगामा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पोखर के पास बच्चे का चप्पल व टी-शर्ट देखा गया, जिस पर अनुमान लगाया गया कि शायद लापता बालक पोखर में ही होगा. इस बात कि भनक लगते परिजन व ग्रामीण पोखर की तरफ दौड़ पड़े. पुलिस भी सूचना पर पोखर के पास पहुंच गयी. शव को निकालने के लिए सबसे पहले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास किया गया, लेकिन सफलता हासिल नहीं मिली. इसके बाद दलबल के साथ पहुंचे पथरगामा थाना प्रभारी रामसूरत यादव ने स्थानीय गोताखोर को बुलाकर बच्चे के शव को पोखर से बाहर निकलवाया.

क्या है मामला

मृतक बालक ओम कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था. मृतक बच्चे के पिता कटकुन दास ने बताया कि उनका पुत्र शनिवार को दिन के दो बजे से गायब हो गया था. बताया कि पथरगामा चौक स्थित मध्य विद्यालय के समीप फल की दुकान है. बताया कि उन्होंने पुत्र से कहा कि कुछ देर के लिए वह दुकान पर बैठ जाये, तब तक पिता भोजन कर आ रहे हैं. लेकिन पुत्र ने अपने पिता से कहा कि थोड़ा इंतजार करिये वह तुरंत दुकान पर आ रहा है. किंतु उसके बाद पुत्र न तो दुकान पर ही आया और न ही अपने घर को ही लौटा. रातभर खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई अता पता नहीं चला. पिता ने बताया कि कभी-कभी पुत्र भी दुकान संभालता था. बताया कि रविवार की सुबह पोखर के समीप बच्चे का टी शर्ट व चप्पल देखा, तो पुत्र के पोखर में डूबने की शंका हुई. माता-पिता बच्चे के शव से लिपटकर रो रहे थे.

अभिभावक जता रहे हैं पुत्र की हत्या की आशंका

बच्चे के शरीर पर कहीं चोट या जख्म के निशान भी नहीं है. इससे परिजन द्वारा आशंका जतायी जा रही है कि शायद पहले हत्या की गयी हो. इसके बाद पोखर में फेंक दिया गया होगा. बताते चलें कि पोखर से बच्चे का शव निकालने के बाद परिजन शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा अस्पताल लेकर आये. अस्पताल में चिकित्सक डॉ मनीष राज व डॉ प्रभाकर पासवान ने जांचोपरांत बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि बच्चे के पेट व छाती पर दबाव देने के बाद भी पेट से पानी नहीं निकला, जबकि आमतौर पर नदी, पोखर, कुआं, तालाब में डूबने के बाद पानी मुंह से पेट में जाकर जमा हो जाता है. फिलहाल मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.‘बच्चे की मौत के मामले में पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया गया है. पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने का भी इंतजार है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो सकेगा.

– रामसूरत यादव थाना प्रभारी, पथरगामा थाना.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version