ठाकुरगंगटी के चांदा में घर जला, हजारों का नुकसान
घर में रखा अनाज सहित कपड़ा जलकर स्वाहा
गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चांदा पंचायत अंतर्गत चांदा गांव में बुधवार की दोपहर आग लगने से घर जलकर राख हो गया. घर मालिक का नाम पिंटा यादव है. अगलगी की घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के बाहर गेंहू का भूसा रखा हुआ था. उसी भूसे में लगी आग पकड़ लिया, जिसके बाद देखते ही देखते पूरी तरह से फैल गया. बताया कि घर में रखा अनाज सहित कपड़ा आदि जलकर स्वाहा हो गया. हालांकि आग लगने की शोर इतनी तेजी से मची कि काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये और आग पर काबू पाया. पीड़ित परिवार ने घटना के बाद प्रखंड प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगायी है .बताया कि घर में खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है.