बोआरीजोर प्रखंड के दलदली गोपालपुर पंचायत के 21 ग्रामीणों के बीच पंचायत समिति सदस्य अशोक टुडू द्वारा कंबल वितरण किया गया. समिति सदस्य ने कहा कि पंचायत के विभिन्न गांवों के गरीब एवं असहाय ग्रामीण के बीच कंबल वितरण किया गया है. क्षेत्र में पछुआ हवा चलने से ठंड बढ़ चुकी है. ठंड से बचने के लिए कंबल दिया जा रहा है. उन्होंने ग्रामीण से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घर से बाहर नहीं निकलें. गरम कपड़े का प्रयोग करें. घर पर बुजुर्ग एवं बच्चों पर ध्यान देना आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है