ज्ञान यज्ञ के लिए निकाली गयी भव्य कलश शोभा यात्रा

समिति के सदस्य सक्रिय रूप से श्रद्धालुओं का रख रहे हैं ध्यान

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 5:36 AM

बोआरीजोर प्रखंड के श्रीपुर बाजार गांव में श्रीश्री 108 राम कथा ज्ञान यज्ञ के शुभारंभ के अवसर पर 251 महिला एवं कन्या द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. पंडित धनंजय वैष्णव एवं लक्ष्मण उपाध्याय ने गांव के काली मंदिर प्रांगण में स्थित कुआं से सभी कलश में वैदिक मंत्रोंच्चार के साथ जल भराया. सभी कलश में गंगा से लाये गये जल को भी डाला गया. ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल लोगों का स्वागत भी किया गया. व्यवस्थापक उदय कांत मिश्रा ने बताया कि 20 जनवरी तक शाम 5 से 9 बजे रात्रि तक राम कथा का प्रवचन होगा. अयोध्या के शांति कुटिया से आये हुए पूज्य संत धनंजय वैष्णव जी द्वारा राम कथा का वाचन किया जायेगा. कथा का आयोजन गांव के दुर्गा मंदिर के पास होगा. कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसके लिए गांव के सभी ग्रामीणों का सहयोग लिया जा रहा है तथा ग्रामीण भक्तिभाव से अपना समय भी दे रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों द्वारा निगरानी भी की जा रही है. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह का दिक्कत नहीं हो, इसके लिए समिति के सदस्य सक्रिय रूप से ध्यान रख रहे हैं. मौके पर संजीव भगत, रूबी देवी, नंदू गुप्ता, प्रदीप मिश्रा, महेंद्र रजक, रेखा देवी, अजय मंडल, ओमप्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version