14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 सूत्री मांग को लेकर मजदूर करेंगे सांकेतिक हड़ताल

कंपनी पर मजदूरों के पीएफ की राशि में गड़बड़ी का आरोप

राजमहल कोल परियोजना के अधीनस्थ कार्यरत आरसीएमएल कंपनी एवं उसके अधीन ठेकेदार पर मजदूरों ने शोषण किये जाने का आरोप लगाया है. मजदूरों को हक एवं अधिकार नहीं मिल रहा है. मजदूर अपने कठोर मेहनत से परियोजना एवं कंपनी को मुनाफा अर्जन करने में सहयोग करती है. एटक यूनियन के बैनर तले यूनियन के अध्यक्ष रामस्वरूप की अध्यक्षता में मजदूरों ने 11 सूत्री मांगों के समर्थन में बैठक कर निर्णय लिया कि आगामी चार जनवरी को मांगों के समर्थन में कंपनी के अधीन कार्य करने वाले एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल करेंगे. यूनियन के अध्यक्ष ने बताया कि कंपनी द्वारा मजदूरों के पीएफ की राशि में गड़बड़ किया गया है. पासबुक अप टू डेट नहीं किया गया है. मजदूर को नियम के अनुसार पदोन्नति नहीं दी जा रही है. कंपनी प्रबंधन का रवैया मजदूर के साथ अच्छा नहीं है. कंपनी प्रबंधन अगर मजदूरों की समस्या पर सकारात्मक पहल नहीं करती है, तो यूनियन सांकेतिक हड़ताल के बाद जोरदार प्रदर्शन करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें