13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत भारती सहित कई स्कूलों को मिली मान्यता

सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विजय हांसदा का योगदान सराहनीय

गोड्डा जिला मुख्यालय स्थित भारत भारती पब्लिक स्कूल को बहु प्रतीक्षित कामयाबी मिली है. निशुल्क एवं बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत भारत भारती स्कूल तथा अन्य विद्यालयों को झारखंड सरकार ने आठवीं तक की मान्यता प्रदान की. जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति में डीसी, डीडीसी, दोनों सांसद, जिले के सभी विधायक, अध्यक्षा जिला परिषद गोड्डा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलकर बनती है. सांसद डॉ निशिकांत दुबे व विजय हांसदा का योगदान सराहनीय है. डीसी व उनकी टीम जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिले के लिए अच्छा कार्य किया. इस मान्यता के साथ भारत भारती विद्यालय का सीबीएसई से 10वीं तथा 12वीं की संबद्धता का मार्ग प्रशस्त हो गया. विद्यालय ने 2013 में 2017 में तथा 2023 में इसके लिए आवेदन किया था. मान्यता मिलने के साथ हैं जिले के शैक्षणिक विकास में गति आएगी। बच्चों को बहुत सारी सुविधाए मिल पाएगी. आज की सफलता से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित है. विद्यालय के निदेशक प्रलय सिंह ने कहा सिद्धिदात्री मां दुर्गा के आशीर्वाद से तथा अपने शुभचिंतक की शुभकामनाओं से यह सफलता मिली है. विद्यालय की प्राचार्या शोभा कुमारी सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि भारत भारती पब्लिक स्कूल नई बुलंदियों को प्राप्त करेगा. मान्यता पत्र मिलने के साथ ही दुर्गा पूजा के बावजूद विद्यालय परिवार के सदस्य विद्यालय के प्रशासक संदीप सहाय, शिक्षक सचिन कुमार, सौरव कुमार, नीरज कुमार, अमित सिंह तथा गौतम आनंद विद्यालय पहुंचे मिठाइयां बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें