वंशावली बनाने को लेकर ग्राम सभा आयोजित, ग्रामीणों ने किया विरोध
अंचल कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नोटिस देकर तिथि की गयी थी निर्धारित
राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित गांव पहाड़पुर प्रधान टोला में वंशावली बनाने हेतु ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान पटवारी हांसदा ने की. ग्राम सभा में उपस्थित अंचलाधिकारी केदार सिंह ने बताया कि यह गांव राजमहल परियोजना से प्रभावित है. परियोजना के विस्तार के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाना है. गांव के रैयत के द्वारा वंशावली बनाने के लिए अंचल कार्यालय को आवेदन दिया गया था. अंचल कार्यालय द्वारा ग्रामीणों को नोटिस देकर ग्राम सभा की तिथि निर्धारित की गयी थी एवं ग्राम सभा में सभी रैयत को उपस्थित होने का आग्रह किया गया था. ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों द्वारा कोई सहमति नहीं दी गयी, जिससे ग्राम सभा सफलतापूर्वक संपन्न नहीं हो सका. ग्रामीणों ने ग्राम सभा का विरोध करते हुए कहा कि गांव में आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं. आदिवासी की जमीन पूंजी होती है और जमीन की पूजा करते हैं. जमीन के बिना आदिवासी समुदाय का अस्तित्व नहीं रह पाता है. किसी भी हाल में कोयला खनन के लिए राजमहल परियोजना को जमीन नहीं दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है