14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में बहियार मिला में युवक का शव, पुलिस ने किया नमूना संग्रह

प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम करता था मृतक

पथरगामा में सोमवार को एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव पुलिस ने बरामद किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अहले सुबह पथरगामा मुख्य चौक स्थित अंबेडकर प्रतिमा के पीछे बहियार में 45 वर्षीय युवक का खेत में लावारिश स्थिति में पड़े शव पर कुछ लोगों की नजर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पथरगामा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पथरगामा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी, थाना प्रभारी अभिनव आनंद, अवर निरीक्षक रामविनय सिंह, बीडीओ अमल जी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व छानबीन में जुट गये. इस क्रम में मृतक युवक की पहचान पथरगामा डाकघर रोड निवासी बबलू साह के रूप में की गयी. बताया गया कि मृतक प्राइवेट बिजली मिस्त्री का काम कर जीवन-यापन करता था. मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गोड्डा भेज दिया. इधर छानबीन के दौरान पुलिस ने बताया कि मृतक शराब को शराब पीने की लत थी. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि मृतक रात के वक्त शराब पीकर घर लौट रहा होगा. इस क्रम में वह जमीन पर गिर गया होगा. जमीन पर गिरने से अंदरूनी चोट लगी होगी, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. हालांकि इस घटना को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. चर्चा इस बात की भी है कि अंधेरे में बहियार में किसी विषैले जीव ने काट लिया होगा. फिलहाल पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है. इस संबंध में पूछे जाने पर पथरगामा थाना प्रभारी अभिनव आनंद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मौत की वजह अत्यधिक शराब का सेवन करना प्रतीत हो रहा है. कहा कि घटना को लेकर फिलहाल यूडी केस दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें