संविधान हत्या दिवस मनाना केंद्र सरकार का सराहनीय कदम : ममता
निर्णय उसी काला दिन को याद दिलाएगा
राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य सह दिवंगत पूर्व विधायक प्रशांत कुमार की पत्नी ममता कुमारी ने कहा है कि 25 जून को 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी. आज भारत सरकार ने उसी दिन को याद करते हुए संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस अधिसूचना का मैं स्वागत करती हूं. यह निर्णय उसी काला दिन को याद दिलाएगा. मुझे याद है कि मेरे दादा, मेरे पिताजी, ससुर और समाज के अनगिनत लोगों ने अपनी पढाई और घर, परिवार को छोड़कर आंदोलन की आग में कूद गये और कितने लोगों को जान गंवानी पड़ी थी. आने वाली पीढी इसे याद करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है