6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद डॉ निशिकांत दुबे की पहल से पोड़ैयाहाट के सुरजाडीह में बनेगा हाल्ट, रेलवे की सर्वे टीम ने लिया जायजा

गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में लोगों की मांगों को लगातार किया जा रहा है पूरा, तत्पर हैं सांसद

गोड्डा वासियों को रेलवे की सारी सुविधा दिये जाने को लेकर सांसद डॉ निशिकांत दुबे लगातार तत्पर हैं. चाहे नयी रेल गाड़ियों का परिचालन हो या फिर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने से लेकर नये हॉल्ट बनाने का मामला हो. सांसद डॉ दुबे अब तक लगातार गोड्डा के लिए हर दिन काम कर रहे हैं. ऐसे ही मामले में पोड़ैयाहाट वासियों को सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रयास से सकरी पंचायत के सुरजाडीह गांव में हॉल्ट बनाये जाने की प्रक्रिया लगातार की जा रही है. हॉल्ट के लिए जमीन के सर्वे को लेकर रेलवे की टीम सोमवार को सूरजाडीह गांव पहुंची. इस दौरान यातायात नियंत्रक पवन कुमार झा, आइओडब्लू अनिल कुमार, विजेंद्र कुमार एवं वाणिज्य निरीक्षक अभिषेक आनंद शामिल थे. रेलवे पोल संख्या 9 व 10 के बीच जरूरत के 400 मीटर स्थल को चिह्नित किया गया है. मुखिया सुनील सोरेन व ग्रामीणों के साथ संबंधित जमीन पर आवश्यक विचार-विमर्श किया गया.

चार पंचायतों के लोगों को होगा फायदा :

हॉल्ट के बनने से चार पंचायतों के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा. इन गांवों में सलगा, सकरी, कारूडीह, गोहड़ा, राजपुरा, कुसाहा, तरखुट्टा, कैलासडीह, कुरावा, तुलसी टोला, डूमरटोला सहित अन्य नाम शामिल हैं, जहां लोगों को रेल से आने-जाने में सहूलियत होगी.

चुनाव के वक्त सांसद ने दिलाया था भरोसा :

लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद डॉ निशिकांत दुबे चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र पहुंचे थे. लोगों ने हॉल्ट की मांग की थी. सांसद ने उस वक्त वादा किया था कि चुनाव के बाद विधान सभा चुनाव से पहले हॉल्ट हो जायेगा. इधर हाल्ट को लेकर काम आरंभ होते देख लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है. लोगों ने सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रति आभार व्यक्त किया. मौके पर देवेंद्र सिंह, सकरी फुलवार के मुखिया सुनील सोरेन, जनार्दन सिंह, संतोष भगत, सूरज सिंह आदि उपस्थित थे.

‘यही मोदी की गारंटी है. मोदी जी ने आम जनता के साथ जो वादा किया है, उसी गारंटी के तहत लोगों को सुविधाएं मिलने जा रही है. जनता के साथ किया गया प्रत्येक वादा गोड्डा लोकसभा में पूरा होगा. प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का भी आभार व्यक्त करता हूं. पोड़ैयाहाट विधानसभा की जनता के हर वादा को पूरा करूंगा.

– डॉ निशिकांत दुबे, सांसद गोड्डाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें