पोड़ैयाहाट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश पर लगे आरोपों की जांच करने के मामले में तीन सदस्यीय टीम आज गोड्डा पहुंचेगी. टीम में डॉ डीपी सक्सेना (उपनिदेशक, झारखंड), संताल परगना के आरडीडीइ राजेंद्र झा सहित सिविल सर्जन मुख्य रूप से जांच टीम में मौजुद रहेंगे. जांच कमेटी द्वारा डॉ रमेश कुमार पर लगाये गये परिवाद के मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है. विभाग के निदेशक ने जांच टीम को परिवाद पत्र में लगाये गये आरेापों की बिंदुवार जांच करने को कहा है. मालूम हो कि डॉ रमेश कुमार के विरुद्ध पोड़ैयाहाट के श्रीकांत कुमार, सुशील कुमार, गणेश साह ने परिवाद पत्र दायर किया था. दुमका के विकास मुंडा का भी एक परिवाद पत्र शामिल है. सभी आरोपों की जांच तीन सदस्यीय जांच टीम करेगी. जांच प्रतिवेदन को अद्याेहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराये जाने को भी कहा गया है. जांच टीम के आगमन से पूरे मामले में जुड़े लोगों के हाथ-पैर फूलने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है