सिकटिया में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गोड्डा से बाहर जाने वाले व प्रवेश करने वाले सभी प्रकार के वाहनों के रूट में बदलाव किया गया है. विशेषकर गोड्डा कारगिल चौक होते हुए भागलपुर मार्ग पर जाने वाले वाहनों का रूट पूरी तरह से बदल दिया गया है. वाहनों को वैकल्पिक मार्ग होते हुए जाने की अनुमति दी गयी है, ताकि भारी भीड में परिवहन व्यवस्था प्रभावित नहीं हो सके. जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत परिवर्तित रूट के बारे में पूर्व में ही बता दिया गया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो. मालूम हो कि सिकटिया मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. ऐसे में सुरक्षा के बाबत जिला प्रशासन की ओर से पुरजोर तैयारी की गयी है. गोड्डा शहर से भागलपुर जाने वाले मुख्य मार्ग में प्रातः 06:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक सभी प्रकार के छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों (कार्यक्रम स्थल पर जाने वाले वाहनों को छोड़कर) उक्त मार्ग में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है. इस मार्ग पर मंगलवार तक के लिए आवाजाही करने पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि ऐसे में प्रतिदिन आवाजाही करने वालों को परेशानी होगी, परंतु आज भर के लिए जिला प्रशासन ने परेशानियों से ज्यादा सुरक्षा व भीड़ को लेकर इंतजाम किया है. वहीं दूसरी ओर शहर में बौंसी व भागलपुर से आने वाले वाहन हंसडीहा दांडे होकर पोड़ैयाहाट के देवबंधा व कुरमन होते हुए प्रवेश कर सकते हैं. भागलपुर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग जिसमें गोड्डा से जमुआ् होते हुए कुरमन देवबंधा व दांड़े जा सकते हैं. वहां से बौंसी निकलकर भागलपुर जाने का निर्देश वाहनों को प्राप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है