22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध

गोड्डा के स्थानीय नगर भवन में विधानसभा चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करने को लेकर महागामा के सामान्य प्रेक्षक नितिन कुमार पाटिल, व्यय प्रेक्षक एमवी शेषाग्री, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी जिशान कमर, एसपी अनिमेष नैथानी, स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर द्वारा संयुक्त रूप से जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान व्यय प्रेक्षक एमवी शेषाग्री ने संबोधित कर कहा मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर दंडाधिकारी जोनल सेक्टर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है. अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझ कर मतदान कार्य से जुड़े कार्यों को बड़ी ही सावधानी से किये जायें. सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर के अधीन समस्त मतदान केंद्रों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने हेतु अहम जानकारी दी. डीसी जिशान कमर ने विधानसभा आम चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जानकारी दी. संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. निर्वाचन कार्य में सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है. सभी अपने निर्वाचन दायित्वों का सही से अनुपालन करें. सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षण सत्र में अपने कार्य दायित्व को समझ कर ससमय अपने कार्यों को पूरा कर जिला को प्रतिवेदन समर्पित करेंगे. पदाधिकारियों को चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक और त्रुटिरहित संपन्न कराने के लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा बतायी गयी हर बिंदुओं पर बारीकी से अध्ययन करने, उसका पालन करने का निर्देश दिया. एसपी अनिमेष नैथानी ने मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि जिम्मेदारियों को अच्छी तरह से समझें. जिले में निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही ना बरतें. सुरक्षा के दृष्टिकोण से विभिन्न मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील एवं सामान्य कैटेगरी में रखा गया है. दौरान एसडीओ बैद्यनाथ उरांव, निर्वाची पदाधिकारी, महागामा आलोक वरण केसरी, निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रितेश जयसवाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें