90 गर्भवती महिलाओं की हुई एएनसी जांच
चिकित्सक ने खानपान पर ध्यान देने की कही बात
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के हरिदेवी रेफरल अस्पताल में सोमवार को शिविर के माध्यम से 90 गर्भवती महिलाओं का प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र शर्मा द्वारा एएनसी जांच की गयी. उन्होंने बताया कि अस्पताल में सभी आये हुए गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गयी है. सभी आये हुए महिलाओं की यूरीन, हेमोग्लोबिन, बीपी, एचआइवी, वजन, ब्लड शुगर के अलावे आवश्यकतानुसार अन्य जांच की गयी. सभी गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोच की भाइल दी गयी. इसके अलावे आवश्यक दवा भी दी गयी. साथ ही साथ सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान रखें. विशेष तौर पर खानपान पर ध्यान देने की बात कही. कहा कि साफ-सफाई अति आवश्यक है. भोजन करने से पहले अपने हाथों को साबून से अच्छी तरह से साफ कर ही भोजन करें. उन्होंने वर्तमान समय में सर्दी से बचाव को लेकर विशेष ध्यान रखने की बात कही. कार्यालय प्रभारी विनय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रत्येक माह के नौ दिसंबर को अस्पताल में शिविर के माध्यम से सभी आयी हुई गर्भवती महिलाओं की निशुल्क एएनसी जांच कर आवश्यक दवा दी जाती है. सभी को क्षेत्र की सहिया के माध्यम से अस्पताल लाया जाता है. साथ ही साथ सलाह दी गयी कि जरूरत पड़ने पर चिकित्सक से सलाह लें. इस दौरान नर्स सुशीला कुमारी, पूर्णिमा सिन्हा, नीला किस्कू, राजीव कुमार, शिवशंकर महतो, मिथुन कुमार, मनोज कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है