न्यूनतम मजदूरी का हो भुगतान, अन्यथा होगा आंदोलन : रामजी साह

ड्राइवर अपने कठिन मेहनत से परियोजना के कोयला उत्पादन में करते हैं सहयोग

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 11:04 PM

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के ड्राइवर रेस्ट रूम में छोटे वाहन चालक की बैठक संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता चालक संघ के सचिव सलामत अंसारी ने किया. बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित एटक यूनियन के सचिव रामजी साह ने संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइवर अपने कठिन मेहनत से परियोजना के कोयला उत्पादन में सहयोग करते हैं. वहीं, प्रबंधन द्वारा चालक को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जो बिल्कुल गलत है. प्रबंधन को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान हर हाल में करना होगा. कोल इंडिया से 11 अगस्त 2022 वर्ष को सभी छोटे वाहन चालकों को कुशल मजदूरी देने का निर्देश दिया गया है. लेकिन प्रबंधन कोल इंडिया के निर्देश का भी उल्लंघन कर रहा है. अगर प्रबंधन 12 जनवरी तक न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करती है, तो 13 जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रबंधन को होगी. मौके पर अजीत कुमार, सुकरत राय, मनीष कुमार, अख्तर अंसारी, अली असारी, प्रेमलाल हेंब्रम, मिथुन यादव, पप्पू मंडल, विपिन गुप्ता, अमित सिंह, जहांगीर आलम, मुकेश कुमार यादव, आशीष यादव, श्रीकांत, राजकुमार जयसवाल, हरि नारायण महतो, प्रमोद पासवान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version