11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन

खेल मैदान में छात्रों व दर्शकों का देखने लायक था उत्साह

संत माइकल एंग्लो इंडियन स्कूल, मोहनपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. इस दौरान कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल आयोजित हुआ. खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी तेज गति और चपलता से दर्शकों को प्रभावित किया. फुटबॉल का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें दोनों टीमों ने जबरदस्त तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया. वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हर एक अंक के लिए टीमें मैदान में पूरी ताकत से भिड़ती नजर आयी. खेल मैदान में छात्रों और दर्शकों का उत्साह देखने लायक था. तालियों की गूंज ने पूरे माहौल को और जोशीला बना दिया. फाइनल मुकाबले में मार्क्स ग्रुप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं वीनस ग्रुप दूसरे स्थान पर रहा, जबकि मरकरी ग्रुप ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता का समापन पांच दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा. प्राचार्य बीजू कवुंकल ने बताया कि वार्षिक खेलकूद आयोजन छात्रों में शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का अद्भुत माध्यम बनता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें